SEO क्या हैं (step by step)? What is SEO in Hindi?

SEO का meaning kya hai? "search engine optimization "Website या blog को start करने के बाद हर एक व्यक्ति के मन में यह होता है कि मेरी Website या फिर blog Google (जो एक world largest search engines हैं ।) पर rank हो जाए।इसलिए वे Search करते हैं "SEO क्या है? What is SEO in Hindi?"

SEO in hindi

SEO एक बहुत बड़ा subject है digital marketing वालो के लिए। इस article में हम निम्नलिखित बातों को समझेगे:-

  • SEO क्या हैं?
  • SEO का full form क्या हैं?
  • SEO के कितने प्रकार हैं?
  • SEO किस तरह से Ranking में factor करती हैं?
    अब मैैं आपको एक prove दिखा देता हूं जिससे आपको यह विश्वास हो जाएगा कि SEO सच में Website rank कराने के लिए काफी जरूरी है।

    जब आप Google में "top 10 most important objective questions of human eye" search करोगे तो मेरी Website list में first में slow करेगी। तो मेने ऐसा कैसे किया। यह सब "SEO" का कमाल हैं।

    SEO क्या हैं 

    Seo in hindi
    Seo in hindi 
    जब हम goggle या अन्य कोई search engine में अपनी problem को search करते हैं तो search engine की यही मंशा होती है कि वह उस व्यक्ति को सही solution वाली Website की top 10 list दे। जैसे आपने मेरी हुई article को देखा। 

    "SEO एक ऐसा unique technique हैं जिसके जरिए हम organic, free traffic हासिल कर सकते हैं। "

    SEO ही ऐसा एक मात्र रास्ता है जिसके जरिए आप अच्छी खासी free Traffic पा सकते हैं। और भी रास्ते हैं Website view कराने के। जैसे social share, youtube channel पर link दे कर। पर ये सब Google को पसंद नहीं है ।

    Search engine क्या हैं? Kese Kam Karta hai |

    Google और इसके जैसे search engine एक algorithm पर काम करता है। यह algorithm किसी को भी पता नहीं होता हैं। यही काम आता है SEO Traffic और search engine के top list में लाने के लिए। इसके लिए search engines website के article या post को crawling, indexing, fetching कर के list तैयार करता है ।goggle के bots अथवा रोबॉट्स आपकी blog Post को एक particular time पर crawl करता हैं।

    जो भी आपको पहले page पर दिखता है उससे SERF (Search engine result page) कहते हैं। SERF stands for search engine result page. SERF का Full form "search engine result page होता है। 

    आगे बढने से पहले मेने कैसे अपनी Website को rank कराऊ।यह सबाल हैं तो कोई बात नहीं हैं। 

    अब मैं आपको मैं अपनी  5 best SEO strategy बता देता हूं। 


    Google SEO strategy or factor for ranking in Hindi. 

    1. content:- आपको हमेशा useful और काम हो सके वैसा content लिखना चाहिए। जिससे आपका bounds rate कम होता हैं। 
    2. image:- आपको कम से कम 1 image का use जरूर करना चाहिए। images SEO के लिए क्यों जरूरी हैं?  Google या कोई भी search engine में आपको images वाला icon जरूर मिलता है इस तरह हम कह सकते हैं कि कहीं न कहीं search engine image को SEO के लिए काफी जरूरी मानता हैं। 
    3. URL: आप हमेशा URL को medium रखें। जैसे मेने रखा था । 
    4. Backlink: किसी भी तरह की backlink आपको rank कराने के लिए काफी जरूरी नहीं होती हमेशा आपको quality backlink बनानी चाहिए. हम backlink free में और quality backlink कैसे बनाए? पहले आप related website खोजे। Guest posting करके backlink बनाए। इस topic How to create high pr backlink? In Hindi पर जरूर article आएगी। जहां मैं आपको best तरीके बताऊंगा। 
    5. Website speed: आप Google page insights पर जाए और website speed free में check करें । 

    Google में अपनी article को rank कराने के लिए Keyword research tool in Hindi कैसे काम आती हैं? 

    मैंने पहले ही आपके लिए best 15 free SEO keyword research tools for blog niche in Hindi ।लिखा था जहां मेने आपको 15 free SEO keyword research के बारे में जानकारी दी थी। 
    एक अच्छा blogger post कैसे लिखें? यह सवाल का जवाब बहुत simple हैं  आपको यह बात ध्यान रखे की उसमें Keyword density हैं या नहीं। मतलब आपको 2% से 3% तक Keyword density रखनी चाहिए।

    SEO के कितने प्रकार हैं। कैसे SEO काम करता हैं? 

    बात करे types of SEO in Hindi तो see two type के होते हैं। 
    1. On page SEO (in Hindi) 
    2. Off-page SEO (in Hindi) 
    दोनों SEO kind (type) ranking में काफी जरूरी है । हम बारी-बारी से Off page SEO techniques in Hindi, on page SEO techniques in Hindi.

    On page SEO techniques in Hindi क्या हैं? 

    नाम से जाना जाता है on page यानी पृष्ठ पर. Article लिखने के लिए जो भी कुछ हम करते हैं जिससे हमारी blog post google या bing के SERF पर top पर दिखें उससे on page SEO कहते हैं।
    SEO kya hai? SEO in hindi| what is seo in hindi?


    EXAMPLE :- मान लो मेने sev bhaji recipe in Hindi पर एक blog post लिखना शुरू किया। अब मुझे लगता है कि यह article Ranking में first पर आए तो मैं इसके लिए Keyword research, keyword density, content marketing और महत्वपूर्ण SEO करूँगा ।

    सीधे तौर पर मैं कहूँ तो Post को publish करने से पहले जो कुछ करता हूं उसे simple तोड़ पर on-page SEO कहते हैं।

    Checklist of on-page SEO in Hindi ।


    1. Title
    2. Image
    3. Description
    4. Permalink
    5. Internal link
    6. External link
    7. headings
    8. Subheadings
    9. Keyword research (searches keyword)
    10. Website design
    11. Website speed
    12. Multimedia


    Off page SEO in Hindi?

    Off-page SEO techniques in Hindi की बात करे तो off page SEO blog post को published करने के बाद जो हम उस post(article) को google में rank करने के लिए प्रसार-प्रचार करते हैं off page SEO कहलाता हैं।

    Off-page के लिए Shere, web submission, backlinks, Facebook, Twitter और social media marketing ऑफ page SEO के factors हैं।

    Checklist of off page SEO techniques in Hindi ।



    1. Social media share
    2. Generate backlink
    3. Gaust post
    4. Commenting
    5. Web submission
    6. Another competitor promotion


    Conclusion:-

    SEO क्या हैं (step by step)? What is SEO in Hindi? में मेने आपको Google पर rank कैसे करूँ? यह बताया। web submission, backlink कैसे बनाए?, यह सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम आने वाले Blog Post लिखुगा। on page SEO, off page SEO techniques in Hindi के बारे में जानकारी दी कैसा लगा। Comment करें 👇😉।

    Popular posts from this blog

    Opposite Words (Antonyms ) with hindi Meaning - विलोम शब्द