Friendship Quotes: हिंदी friends Day Quotes (Friendship Popular status & sms)

Friendship : दोस्त, मित्र अंग्रेजी में Friend इसे कितने भी नामो से कहो लेकिन यह होता एक ही है। एक मित्र कोई भी हो सकता है पर एक सच्चा मित्र मुश्किल से मिलता है। दोस्ती के मायने क्या है? 

कृष्ण सुदामा की दोस्ती जैसी हर एक को दोस्ती हमेशा करनी चाहिए। जिंदगी (Life) में सही समय पर हर कोई रहता तो है पर बुरे हालात में यह कहे चिंता मत करो मैं तुम्हारे साथ हुँ और साथ रहे वही Best Dost होता है और True Dosti की निशानी भी होती है। selfish dost जैसे लोगो से दुर रहे। 

Friendships के संबंध को निभा पाना बहुत ही कठिन होता जरूर है पर जिसने यह कर दिखाया उसके जीवन में खुशियां बहुत होती है।

Dosti में trust का होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसी से आपकी जोड़ी और अधिक मजबूती से बंधी होती है।


Friendship quotes in hindi


25 Friendship Quotes in hindi

आज कुछ शायरी और बेहतर कर देने वाली Status के साथ beautiful friendship dosti Quotes को हम ने आपके लिए लिखा है जो आपको बहुत ही अच्छा लगेगा। दो शब्द दोस्ती कोट्स के लिए।

Friendship Shayari



Latest Friendship Shayari 


1. Facebook वाली ना मेरी दोस्ती 
ना छुटे मेरे वादे दोस्ती के लिए 
साथ रहु या ना रहु 
कदर करता तुम्हें इस दिल से 

2. दोस्त मेरे एक हजार सिर्फ कहने को
तुम एक मात्र हो दिल में रहने को

3. लाखों लोगों से अच्छा होता वह है जो समझता आपके कष्ट है, नमक नहीं मलहम लगाए वही सच्चा दोस्त है। 

4. क्या हुआ ना जन्मा एक ही कोख से 
खुशी-गम जानता है शरीर के हर रोम से। 

5. हमेशा के लिए मेरे जिंदगी का Status बन गए हो 
हमारी पहचान दुश्मनी से नहीं दोस्ती से बन गई है 

अब कुछ हम funny Friends के ऊपर भी Quotes को पढ़ने है क्योंकि जिंदगी में दोस्त के साथ हंसी भी जरुरी है। 

Funny SMS Friendship Quotes (Short And Cute)



Funny SMS Friendship Quotes (Short And Cute) 


6. मुझे याद है जब मैं रोता कैसे तुने मुझे हंसाया 
सच में तु मेरा सच में सबसे अच्छा दोस्त है। 

7. जो तेरा है वह है मेरा, ✅ जो मेरा वह है मेरा ही ❤️ जा तुम्हे में नहीं देता 😂 

8. मै हूँ तेरा असली दोस्त तुम्हे ना मिलने दूंगा किसी लड़की से 
क्योंकि उम्र हो गई है फिर भी नहीं पटि एक भी बस्ती में। 

9. अरे सुन भाई पर नहीं अरे माध-- पर सुने वह friend होते  है 😁, सच में तु भी सुनता नहीं मेरे पहले बुलावे से 😂

Best Friends Dosti Line With Love



Best Friends Dosti Line With Love


कुछ ऐसी सच्ची बातें भी आपके पास हो इसलिए हमने इस पोस्ट में लिखा है कि आप सही फैसले भी लेने में आपकी मदद करेगी। 

10. मुस्कुराहट लाए, गम को दुर हटाए काश होता एक दोस्त उसे अपनी सारी बात बताता, परेशानी होता छू मंतर

11. दोस्त बनते है लेकिन टुटते भी उतनी ही तेजी से है ना समझना वेसे को जो ना समझ सके तुम को। 

12. प्यार और मित्र में मित्र, मित्र और माँ बाप में माँ बाप को ही चुनने वाले को कभी ज्यादा तकलीफ नहीं आती 

13. दोस्ती तो खुशबु की तरह होता है जहां से भी गुजरती वाह सुगंध ही सुगंध फैलाती 

Quotes in emotional friendship in hindi



Quotes in emotional friendship in hindi


Friendship Day पर मेने एक सच्ची बात कही थी मेरे दोस्त को की 

14. कोई भी ना है तेरे जैसा क्या हुआ ना हुआ यह जग मेरा, बस मेरे हर कदम पर साथ रहना, भगवान मेरे दोस्त का ख्याल रखना।

15. मेने कहा कि एक दिन हो जाऊंगा तुमसे दूर मैं, हंसते हंसते बोल पड़ा कहा उसी दिन मर जाऊंगा मैं।

16. क्या होता अगर किलो के हिसाब से बिकती दोस्ती, तब तो ना यह दुनिया होती होती ना किसी की पहचान।

17. दिल के साफ लोगों के पास ज्यादा दोस्त होता है नहीं, बुनियादी बात बस यही है कि जो भी होता है वह होता उसके लिए खास है।

18. दुश्मन धोका दे तो ज्यादा से ज्यादा परेशानी आ जाती जिंदगी में है लेकिन जब दोस्त देता है धोका तब होती है दर्द और तकलीफ।

19. विश्वास, भरोसे के सहारे ही चलती है गाड़ी दोस्ती की
टुटा जो, छुट जाती है मंज़िल।

True Beautiful Quotes that show friendship status



True Beautiful Quotes that show friendship (status) 


20. जो आपकी कदर करे वह आपको चाहने वाला होता है, और जो आपकी कदर और सही रास्ता दिखलाए वही है दोस्त।

21. रिश्तेदारों के रिश्ते, दुनिया के फरेब से काफी बेहतर होता तो है लेकिन दिल के रिश्ते उनसे भी ऊपर।

22. सच्चई यही है कि आप जितनी जल्द अपने और पराए में कर लोगे अंतर, उतनी ही कम चोट पहुंचेगी मन के अंदर।

23. दोस्त को चीनी की तरह नहीं करेले की तरह होना चाहिए, लेकिन लोग करेले जैसे दोस्त को बुरे वक्त में याद करते है।

24. आप में Attitude हो या ना हो लेकिन dost हो तो ऐसा जो 2 पल के लिए नहीं हर पल आपके भले के लिए सोचे।

25. दोलत देख कर दोस्ती होती नहीं, एक प्यार भरा दोस्ती का निवाला ही अरबों का होता।

Video Format of Friendship Quotes in hindi 


यहां पर हमने आपके लिए video के रूप में Friend दोस्ती के ऊपर status video दिया है जो की आप देख सकते हैं। 




Concussion -


मुझे उम्मीद है कि आप एक पास भी Best Dost होगा जिससे आपकी जोड़ी दोस्ती की कहानियों में अमर है। आप उनसे बात करो या ना करो लेकिन याद करते हो तो जरूर बात करे।

अपने सच्चे दोस्तों के साथ इस "Friendship Quotes" जो की हिन्दी में लिखे गए हैं को जरूर से शेयर करें।

आपका दिन शुभ हो 

धन्यवाद 

What is Real Friendship ?

Dosti वह भी असली वाली वह होती है जब आपके दोस्त को आपके दुःख के समय साथ दे। दोस्त वह होता है जो कि आपके बारे में कभी भी बुरा नहीं भलाई सोचे।

कैसे पता करे कि कौन हमारा दोस्त है ?

इस बात में कोई शक नहीं है कि जिसे आप जानते हैं वही आपके बारे में भी जानता है। आप यह देखे की क्या वह आपके सामने जैसी आपकी बात करता है वैसे ही पीठ पीछे भी करता है कि नहीं। चापलूसी तो नहीं करता है। इससे सच्चे और बेहतर दोस्त की पहचान हम कर सकते हैं।

Popular posts from this blog

Opposite Words (Antonyms ) with hindi Meaning - विलोम शब्द